ग्यारसपुर गाँव | Gyaraspur Village ,Madhya Pradesh
By Tanvi Jain
गाँव हमारा छोटा, छोटा इसका नाम है (ग्यारसपुर)
फिर भी भारत में बनाई अपनी एक पहचान है,
गाँव है छोटा परिवार है कम, फिर भी रहते खुश हैं हम।
विश्वसुंदरी शालभँजिका नाम ही बडा अद्भुत हैं हम से बहुत दूर ग्वालियर मे वह सुरक्षित हैं।
पहचान हमारी शालभँजिका आबरु और शान हमारी शालभँजिका।
मालादेवी मंदिर प्यारा पहाड़ी से दिखे नजारा अति प्यारा
मानसरोवर ताल है न्यारा
गुफाओ से दिखे नजारा
ढेकीनाथ,हिडोलातोरण या फिर बाजरामथ हो। अठखँवा भी सभी हमारा है।
प्रकृति से भरपूर बाहरी मोह माया से दूर पुरातत्व का है यहां एक खजाना गांव
हमारा सबसे प्यारा
ना कोई शहरी हलचल ना कोई कैफ़े है प्यारा ऊपर वाली मैया के मंदिर पर
मिले सुकून हमारा
सनातन धर्म या जैन धर्म सबका यहां पर साथ है न्यारा गांव हमारा सबसे प्यारा
चिड़ियों की चहचहाहट से गूंजे आसमान सारा है हरियाली से भरा गांव हमारा न्यारा है
ना कोई शोर है ना किसी से होड़ है ना किसी की खुशी से होता कोई दुखीयारा है
विवादों से दूर प्रकृति की गोद में छिपा गांव हमारा न्यारा है
रागद्वेष से दूर जो भी हमारी पहचान है गांव हमारा न्यारा प्यारा
छोटा इसका नाम है फिर भी
Find this Village in google map here:-
More Stories
Clay Art – By Srishti Choudhary
Science behind celebration of HOLI and HOIKA DEHAN | Subhojit Panda
Clay art | Akshata Ashok Jadhav